रांची: जिले में कोरोना पॉजिटिव मामले लगतार बढ़ते जा रहे है. शनिवार को भी राजधानी रांची से चार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बार एक नए इलाके कांटा टोली स्थित नेताजी नगर से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से राजधानी में सनसनी फैल गई है. जिसके बाद नेताजी नगर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
कोरोना रेड जोन में रांची, नए इलाके से निकला कोरोना पॉजिटिव मरीज, नेताजी नगर को किया गया सील - हिंदपीढ़ी
झारखंड में शनिवार को कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए हैं. इसमें तीन हिंदपीढ़ी के हैं और एक कांटाटोली का व्यक्ति है.
ये भी पढ़ें-धनबाद: क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे डिलीवरी ब्वॉय की मौत, जांच के लिए सैंपल भेजा
नेताजी नगर को सील किया गया
जैसे ही रांची के नए इलाके से कोरोना पॉजिटिव मरीज की सूचना मिली ,प्रशासन की नींद उड़ गई. आनन-फानन में पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने नेताजी नगर को पूरी तरह से सील कर दिया. जो युवक पॉजिटिव पाया गया है उसके घर के लोगों को भी क्वारंटाइन सेंटर ले जाया गया है. साथ ही साथ आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को फिलहाल घर में क्वारंटाइन कर दिया गया है.
केवल रांची में 41 पॉजिटिव
रेड जोन में शामिल रांची में अब तक 41 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.जबकि हॉट स्पॉट बन चुके हिंदपीढ़ी में मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है. वहीं, कांटाटोली में एक बरियातू में एक और बेड़ो में दो पॉजिटिव मिले हैं. यानी कुल 63 मरीजों में 41 - रांची, 10 - बोकारो, 02 -धनबाद, 02 -देवघर, 02 -गिरिडीह, 03 -हजारीबाग, 02 -सिमडेगा और 01 गढ़वा का मरीज शामिल हैं.