झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: झारखण्ड आंदोलन के प्रणेता शहीद निर्मल महतो को सीएम ने किया याद, कहा- उनके दिखाए रास्ते पर करना है काम

रांची में शनिवार को शहीद निर्मल महतो की 33वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही कहा कि उनके दिखाए रास्ते पर राज्य को ले जाना है.

ranchi news
शहीद निर्मल महतो की 33वीं पुण्यतिथि

By

Published : Aug 8, 2020, 6:19 PM IST

रांची: झारखण्ड आंदोलन के अग्रणी नेता शहीद निर्मल महतो की 33 वीं पुण्यतिथि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धांजलि अर्पित की. शनिवार को महतो की 33वीं पुण्यतिथि पर सीएम ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

कांके रोड स्थित अपने आवास पर सोरेन ने कहा कि झारखंड अलग राज्य आंदोलन को व्यापक रूप और पहचान दिलाने में शहीद निर्मल महतो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्होंने इस आंदोलन से सभी वर्गों को जोड़कर जान फूंक दी थी.

शहीद निर्मल महतो का नाम रहेगा अमर
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे राज्य के ऐसे शख्स और आंदोलनकारी रहे हैं, जिन्होंने अपने संघर्ष की बदौलत झारखंड अलग राज्य के आंदोलन को नई दिशा दी थी. जब तक झारखंड का वजूद रहेगा, शहीद निर्मल महतो का नाम अमर रहेगा. उनके आदर्श सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं. साथ ही उनके तरफ से दिखाए गए राह पर चल कर राज्य को और खुशहाल और समृद्ध बना सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-नेता प्रतिपक्ष बना बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल, सदन में स्पीकर का फैसला ही होगा सर्वोपरि


तस्वीर पर किया पुष्प अर्पित
इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद, मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव, झामुमो के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय और मनोज पांडेय ने शहीद निर्मल महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details