झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संसद हमले की 20वीं बरसी, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने ट्वीट कर शहीदों की दी श्रद्धांजलि

संसद भवन पर हमले की 20वीं बरसी है. इस हमले में शहीद जवानों को पूरा देश याद कर रहा है. प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के साथ साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के अलावा झारखंड के कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है.

20 years of Parliament house Attack
संसद भवन हमले की 20वीं बरसी,

By

Published : Dec 13, 2021, 10:56 AM IST

रांचीः 13 दिसंबर 2001 को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर यानी संसद भवन पर आंतकियों ने हमला किया था. इस आतंकी हमले में कई जवान शहीद हो गए थे, जिन्हें आज भी याद किया जाता है. संसद हमले की 20वीं बरसी के मौके पर पूरा देश उन वीर शहीदों को याद कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः-संसद पर हमले के 20 साल : खौफ की यादें अभी भी ताजा

20 साल पहले लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन के आतंकियों ने संसद भवन पर हमला किया था. इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि सुरक्षाबलों की कार्रवाई में सभी के सभी आतंकवादी मारे गए. वहीं इस हमले की 20वीं बरसी के मौके पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति के साथ साथ गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ साथ झारखंड के कई नेताओं ने ट्वीट कर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है.

केंद्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'लोकतंत्र के मंदिर हमारे संसद भवन पर 2001 में आज के दिन हुए हमले के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर सुरक्षाकर्मियों को मेरी श्रद्धांजलि. राष्ट्र उनके साहस और कर्तव्य के प्रति सर्वोच्च बलिदान के लिए आभारी रहेगा'.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का ट्वीट

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव रघुवर दास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'भारतीय लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर अमर बलिदानियों के शौर्य और पराक्रम को शत शत नमन'.

पूर्व सीएम रघुवर दास का ट्वीट

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'तेरा वैभव अमर रहे मां... हम दिन चार रहे न रहें... विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले समस्त वीर जवानों को कोटिशः नमन एवं श्रद्धांजलि'.

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंड से ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मैं उन सभी सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जो 2001 में संसद में हुए हमले में अपने कर्तव्य के दौरान शहीद हुए थे. राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और सर्वोच्च बलिदान हर नागरिक को प्रेरित करता है'. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मैं उन बहादुर सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने 2001 में आज ही के दिन आतंकवादी हमले के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी. उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए राष्ट्र सदैव आभारी रहेगा'.

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'भारतीय लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हुए आतंकी हमले में राष्ट्र के गौरव की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी बहादुर सुरक्षाबलों के साहस व शौर्य को नमन करता हूं. आपका अद्वितीय पराक्रम व अमर बलिदान सदैव हमें राष्ट्रसेवा हेतु प्रेरित करता रहेगा'. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते लिखा कि 2001 में संसद भवन पर हुए हमले के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले उन बहादुर सुरक्षाकर्मियों को मेरी श्रद्धांजलि. राष्ट्र उनके साहस और कर्तव्य के प्रति सर्वोच्च बलिदान के लिए आभारी रहेगा'. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि '3 दिसंबर 2001 को हमारे पराक्रमी जवानों ने आतंक का मुंहतोड़ जवाब देते हुए देश की संसद पर हुए कायरतापूर्ण हमले को विफल कर दिया था. उनके साहस, शौर्य और समर्पण का ये देश सदैव ऋणी रहेगा. मातृभूमि की सेवा में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सभी जवानों को नमन'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details