झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फुटबॉल मैच देख कर घर लौट रहे थे चाचा-भतीजा, गोली मारकर हत्या - 2 person shot dead in ranchi

रांची के मैक्लुस्कीगंज में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा थे. फुटबॉल मैच देखने के बाद दोनों अपने घर टंडवा लौट रहे थे.

2-person-shot-dead-in-ranchi
रांची में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या

By

Published : Sep 1, 2021, 9:13 AM IST

Updated : Sep 1, 2021, 10:06 AM IST

रांचीः राजधानी के मैक्लुस्कीगंज-चतरा सीमा पर दो लोगों को हत्या कर दी गई है. यह घटना मैक्लुस्कीगंज और टंडवा थाना की सीमा पर मंगलवार की देर रात घटी है. जहां अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतकों में 35 वर्षीय भुनेश्वर गंझू और 28 वर्षीय नरेश गंझू शामिल हैं. दोनों चतरा जिले के टंडवा थाना अंतर्गत बड़गांव पंचायत के कोयलरा बघलता गांव के रहने वाले थे. दोनों रांची के खलारी में फुटबॉल मैच देखने आए थे, लौटने के समय दोनों की हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ेंःफुटबॉल मैच देख कर घर लौट रहे थे चाचा-भतीजा, गोली मारकर हत्या

नरेश आर्म्स एक्ट में केस में जेल गया था

जिन दो युवकों की हत्या ही हुई है, उनमें से नरेश कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा था. चतरा के पिपरवार थाना से उसे आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. मिली जानकारी के अनुसार नरेश के घर पर कुछ महीनों पहले अपराधियों ने जमकर गोलीबारी भी की थी. भुनेश्वर और नरेश रिश्ते में चाचा-भतीजा थे. हत्या की वारदात को अंजाम मैक्लुस्कीगंज के दामोदर नदी पर रेलवे पुल के पास दिया गया है. यह पुल मैकलुस्कीगंज थाना और टंडवा थाना की सीमा पर है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक मंगलवार को फुटबाल मैच देखने खलारी के धमधमिया आए थे. मैच देखकर कुछ देर बाद दोनों एक अपाची मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे. तभी अज्ञात अपराधियों ने दोनों की गोली मारकर की हत्या कर दी.


जांच में जुटी रांची -चतरा पुलिस, टीपीसी उग्रवादियों पर शक

डबल मर्डर की वारदात के बाद रांची और चतरा पुलिस मिलकर मामले का अनुसंधान कर रही है. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि हत्याकांड का अनुसंधान जारी है. वहीं जानकारी यह भी मिल रही है कि हत्याकांड को टीपीसी के उग्रवादियों ने अंजाम दिया है. पुलिस के अनुसार देर रात हुए वारदात के बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया था और शव को वहां से उठने नहीं दिया था, जिसके बाद बुधवार की सुबह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर वापस भेजा गया है और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया गया है. हत्या की वजह क्या है यह जानने के लिए मृतकों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Sep 1, 2021, 10:06 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details