रांची: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछली सरकार में लाइन टैंक रोड के प्रेम नगर में बने 1BHK फ्लैट बनाया गया था, जिसमें 10 जून को रांची नगर निगम मेयर आशा लाकड़ा लोगों को गृह प्रवेश कराएंगे. इस फ्लैट में करीब 180 लोगों का गृह प्रवेश होना है.
10 जून लोग होंगे शिफ्ट
प्रेम नगर के करमटोली चौक और नगर निगम के बाहर रह रहे लोगों के लिए प्रेम नगर में 1BHK फ्लैट का निर्माण किया गया है. रांची नगर निगम मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने 1BHK फ्लैट जिन्हें आवंटित किया गया है, उन लोगों को 10 जून को वहां शिफ्ट किया जाएगा.