रांचीः झारखंड अल्पसंख्यक क्षेत्रों के विकास के लिये प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार ने 153 करोड़ 35 लाख 97 हजार रुपये की योजना की स्वीकृति दी है. ये जानकारी देते हुए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि झारखंड सरकार ने अल्पसंख्यक बाहुल्य 11 क्षेत्रों के लिये पाइप लाइन से ग्रामीण पेयजलापूर्ति की कुल 153 करोड़ 35 लाख 97 हजार रुपये की योजना केंद्र सरकार को प्रस्तावित की थी जिस पर केन्द्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है.
और पढ़ें- राहुल को पप्पू कहने वाले सीपी सिंह सेकंड हाफ में रहे नदारद, स्पीकर ने कहा- सोमवार को लेंगे निर्णय
इस योजना के तहत केंद्र एवं राज्य सरकार की भागीदारी 50:50 प्रतिशत की होगी. इसके तहत केंद्र सरकार ने 38 करोड़ 33 लाख 99 हजार 3 सौ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है.
राज्य सरकार अल्पसंख्यको के सम्पूर्ण विकास के लिये प्रयासरत
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के संपूर्ण विकास के लिये प्रयासरत है. इस योजना के तहत अल्पसंख्यक बाहुल्य ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी जिससे उन्हें बेहतर जीवनस्तर और स्वस्थ जीवन हासिल होगा.
कुल 11 योजनाओं की मिली स्वीकृति
इस योजना के तहत गुमला की 4 योजनाएं, देवघर के मधुपुर, गिरीडीह, हजारीबाग, सिमडेगा, खूंटी,गढ़वा और लोहरदगा की एक-एक योजना मिलाकर कुल 11 योजनाओं की स्वीकृति प्राप्त हुई है.