झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर राज्य के 1500 राजस्व उप निरीक्षक, 9 सूत्री मांग को लेकर आंदोलन

झारखंड के 1500 राजस्व उप निरीक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. राजस्व उप निरीक्षक 2400 ग्रेड पे समेत नौ सूत्री मांगों को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं. इससे पहले उन्होंने विभागीय मंत्री से भी गुहार लगाई थी. लेकिन कोई हल नहीं निकला जिसके बाद इनलोगों ने यह कदम उठाया.

हड़ताल पर 1500 राजस्व उप निरीक्षक

By

Published : Sep 6, 2019, 12:23 PM IST

रांची: झारखंड राज्य के 1500 राजस्व उप निरीक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. राजस्व कर्मचारी संघ के महामंत्री दुर्गेश मुंडा ने कहा कि विभागीय मंत्री अमर कुमार बाउरी के पास कई बार 9 सूत्री मांगों को रखा गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.

देखें पूरी खबर


इसी वजह से राजस्व कर्मचारी संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल किया है. संघ का कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती तब तक हड़ताल जारी रहेगा. जिसके कारण राज्य भर के अंचल कार्यालयों में पदस्थापित 1500 राजस्व उपनिरीक्षक अपने काम से दूर रहेंगे.

ये भी देखें- भूख हड़ताल पर बैठे युवकों से मिले बलमुचू, कहा- आदिवासी विरोधी है रघुवर सरकार


बता दें कि राजस्व उपनिरीक्षक 2400 ग्रेड पे समेत 9 सूत्री की मांग कर रहे हैं. इसके तहत 27 जुलाई को विभागीय मंत्री अमर कुमार बाउरी के आवास का घेराव और प्रदर्शन किया गया था. जिसके बाद 29 जुलाई को उन्हें विभागीय मंत्री अमर कुमार बाउरी से मुलाकात करने का समय दिया गया.


उस मुलाकात में भी सहमति नहीं बनी थी. इस अनिश्चितकालीन हड़ताल से जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, भूमि से संबंधित सभी प्रकार के जांच प्रतिवेदन जैसे दाखिल- खारिज, परमिशन, भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र और मुख्य रूप से मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के कामों में बाधा आ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details