झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इंटर का रिजल्ट जारी, साइंस में 58.99, कॉमर्स में 77.37, आर्ट्स में 82.53% छात्र सफल, छात्राओं का दबदबा - झारखंड बोर्ड इंटर का रिजल्ट

12th result of Jharkhand board declared
जैक इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी

By

Published : Jul 17, 2020, 4:45 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 7:12 PM IST

16:42 July 17

झारखंड में इंटर के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी

देखें पूरी खबर

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली गई मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 8 जुलाई को प्रकाशित कर दिया गया है. वहीं शुक्रवार को शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो की मौजूदगी में इंटर के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया गया. जैक के वेबसाइट jacresults.com पर परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस बार 2,34,363 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.

तीनों संकाय में 3,14,832 परीक्षार्थी हुए थे शामिल  

साल 2019 में इंटरमीडिएट के तीनों संकाय में 3,14,832 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. साल 2020 में 2,34,363 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए. 471 परीक्षा केंद्रों पर राज्य भर में आयोजित हुए इंटरमीडिएट का रिजल्ट इस बार बेहतर है. 11 फरवरी से 28 फरवरी तक चली इंटरमीडिएट की परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित की गई थी. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन देरी से शुरू होने के वजह से रिजल्ट प्रकाशन में देरी हुई है. कोविड-19 के तहत जारी गाइडलाइन को देखते हुए रिजल्ट का प्रकाशन वेबसाइट के माध्यम से बिना किसी समारोह के जैक के वेबसाइट पर जारी किया गया.

शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने सभी शिक्षकों और जैक के पदाधिकारियों के साथ-साथ परीक्षार्थियों को भी बधाई दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद भी लोग काफी मेहनत कर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया और तीनों रिजल्ट जैक एक साथ इस साल प्रकाशित किया.

प्रतिशत में परीक्षाफल 

साइंस में 75,638 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें कुल 44,626 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. 58.99 फीसदी विद्यार्थी साइंस में सफल हुए हैं. वाणिज्य में 28,130 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 21,765 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. 70.37 फीसदी परीक्षार्थी इस संकाय में सफल हुए हैं. आर्ट्स में 1,27,532 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया था .जिसमें से 1,05,256 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. 82.5 3 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं.

साइंस में हजारीबाग, कॉमर्स में लोहरदगा और आर्ट्स में सिमडेगा है नंबर वन पोजिशन पर

साइंस कॉमर्स और आर्ट्स इन तीनों संकाय में छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. छात्रों की अपेक्षा छात्राओं ने अधिक संख्या में सफलता हासिल की है. वहीं जिला बार की बात करें तो आर्ट्स में सिमडेगा नंबर वन पोजीशन पर है, तो चतरा सबसे अंतिम पायदान पर है. वहीं राजधानी रांची तीसरे नंबर पर है. कॉमर्स में लोहरदगा पहले पोजीशन पर है. रांची दूसरे पोजीशन पर है और अंतिम पायदान पर साहिबगंज है, जबकि साइंस में हजारीबाग टॉप पर है. कोडरमा दूसरे नंबर पर है और राजधानी रांची दसवें पायदान पर खिसक गया है, जबकि पाकुड़ अंतिम पायदान पर है.

Last Updated : Aug 13, 2020, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details