रांची: राजधानी में पुलिस ने तीन जुए अड्डे पर छापेमारी की. इस दौरान 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही मौके से पुलिस ने 1 लाख 36 हजार नकद रुपए भी बरामद किया है.
रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के नामकुम स्थित लोवाडीह एरिया में कई जगहों पर जुआ का अड्डा चलाया जा रहा है. एसएसपी के निर्देश पर उन अड्डों पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस को देख सभी जुआरी भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेर कर तीन जुआखानों से 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही उसके पास से 1 लाख 37 हजार रुपए, 6 मोबाइल और जुआ से संबंधित पर्चा बरामद किया है.