रांचीः दीपा टोली स्ठित झारखंड वार मेमोरियल पर गुरुवार को 108 फीट ऊंचा तिरंगा पहली बार लहराया गया. राष्ट्रीय ध्वज को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष नवीन जिंदल ने लहराया.
प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी
ध्वजारोहण के बाद राज्यपाल ने देश के सभी शहीदों को नमन किया. जिन्होंने अपनी पराक्रम और शौर्य से देश की अखंडता और एकता की रक्षा करते हुए प्राण न्योछावर किया है. वहीं राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि आज हमारे लिए गर्व और हर्ष का क्षण है. इस विरासत को संभालने की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है, हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. यहां अनेक विषमता हैं अलग-अलग संस्कृति के लोग रहते हैं, फिर भी हम एक हैं और तिरंगा हमें एक होने की शक्ति देता है. उन्होंने कहा कि हमें अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए, यही राष्ट्री भक्ति है. इसके लिए सभी को सीमा पर दुश्मनों से लड़ने की आवश्यकता नहीं है. आप जहां हैं अपने कार्यों को पूरी निष्ठा के साथ करें.
यह भी पढ़ें- टीम से बाहर रहने के बावजूद भी धोनी की बादशाहत कायम, 44 ब्रांड्स के विज्ञापन के साथ सबसे टॉप पर