रांची:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 100 एपिसोड पूरा होने की खुशी में भारतीय जनता पार्टी झारखंड सहित देशभर में इसे एक उत्सव के रूप में मनाने में जुटी है. रविवार यानी 30 अप्रैल को मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड प्रसारित होगा. इसको लेकर झारखंड बीजेपी ने खास तैयारी की है. देशभर के 3.50 लाख बूथों पर 3.50 करोड़ जनता के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. झारखंड में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100-100 कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. इस तरह से सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में 8100 स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पार्टी के सांसद, विधायक और पार्टी के सभी बड़े-छोटे नेता शामिल होंगे.
ये भी पढे़ं-कर्नाटक चुनावी दौरे पर झारखंड बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता, राष्ट्रीय पार्टियों ने किया अपनी-अपनी जीत का दावा
तीन अक्टूबर 2014 को मन की बात कार्यक्रम की हुई थी शुरुआतः मन की बात कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि यह कार्यक्रम देश-दुनिया में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा. इसकी शुरुआत तीन अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के दिन हुई थी. जो आज अपना 100वां एपिसोड पूरा करने में सफल रहा
29 अप्रैल को दीपावली मनाएगी बीजेपीःमन की बात कार्यक्रम के सफलतापूर्वक 100 एपिसोड पूरा होने की खुशी में बीजेपी शनिवार यानी 29 अप्रैल को दीपावली मनाएगी. जिला मुख्यालय पर आम लोगों के साथ साथ बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता दीप जलाकर खुशी मनाएंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मन की बात कार्यक्रम को लेकर पार्टी द्वारा की जा रही तैयारी की जानकारी दी.