रामगढ़: कुजू थाना क्षेत्र के पैंकी के समीप एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय ने मिलकर सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. पुलिस की कड़ी मश्क्कत के बाद घंटों बाद जाम हटवाया गया.
रामगढ़ में हत्या पर बवाल, सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन, कंट्रोल करने में पुलिस के छूटे पसीने - ईटीवी झारखंड न्यूज
कुजू थाना क्षेत्र के पैंकी के समीप एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ हंगामा किया, और रांची-पटना मुख्य मार्ग NH-33 को पूरी तरह से लगभग 2 घंटें तक जाम कर दिया. पुलिस द्वारा काफी समझाने और लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों को मनाया गया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों का आक्रोश इतना बढ़ गया था कि रांची-पटना मुख्य मार्ग NH-33 को पूरी तरह जाम कर दिया था. लगभग 2 घंटे सड़क जाम रहने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस द्वारा काफी समझाने और लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों को मनाया गया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
घटना के बाद परिजनों ने प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. इस मामले में एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर ने कहा कि पुलिस द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.