झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में CAA के खिलाफ हुंकार, दिल्ली के सोशल एक्टिविस्ट योगेंद्र यादव ने की शिरकत

CAA के खिलाफ दिल्ली के सोशल एक्टिविस्ट योगेंद्र यादव ने हुंकार भरी है. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बिल का विरोध इसलिए हो रहा है कि यह देश को संप्रदायों में बांटने वाला कानून है. हमें स्वामी विवेकानंद वाला भारत चाहिए. जिसमें सभी धर्मों को रहने की जगह हो.

Opposition of NRC and CAA
CAA का विरोध

By

Published : Jan 26, 2020, 11:07 PM IST

रामगढ़ः चितरपुर में आज एनआरसी और सीएए के खिलाफ एक जागरूकता सभा का आयोजन किया गया. जिसमें दिल्ली से आए स्वराज अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव शामिल हुए. इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बिल का विरोध इस लिए हो रहा है कि यह देश को संप्रदायों में बांटने वाला कानून है. हमें स्वामी विवेकानंद वाला भारत चाहिए. जिसमें सभी धर्मों को रहने की जगह हो.

देखें पूरी खबर

जिले के चितरपुर में आज सीएए, एनपीआर और एनसीआर के खिलाफ हजारों की संख्या में लोगों ने तिरंगा के साथ एक आमसभा के रूप में प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में दिल्ली के सोशल एक्टिविस्ट योगेंद्र यादव ने शिरकत की. जबकि सभा को दिल्ली से आये डॉ हसन रजा, रांची से पहुंचे दयामनी बरला, जगजीत सिंह सोनी सहित कई वक्ताओं ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर संविधान की शपथ भी दिलाई गई. इस आमसभा में इनके साथ झारखंड सहित अन्य प्रदेशों के भी कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-चाईबासा और लोहरदगा मामले में बीजेपी का मौन धरना, दूसरी तरफ चला चूड़ा दही का भोज, गिलुआ ने बताया परंपरा

योगेंद्र यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि CAA, NPR और NCR के विरुद्ध जो प्रोटेस्ट थे. वो आज एक जन आंदोलन में बदल गया है और यह जन आंदोलन सरकार से मांग कर रही है कि ये जन विरोधी कानून वापस ले. सभा को संबोधित करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि CAA, NPR और NRC में ये वर्तमान सरकार लोगों को गुमराह कर रही है. उन्होंने लोगो से बलपूर्वक इस बात पर जोर देते हुए अपील की कि अगर ये सरकार अप्रैल माह तक इस कानून में फेर बदल नहीं करती है, तो हमसभी देश भर में कड़े आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details