रामगढ़: लॉकडाउन 2.0 का कड़ाई से पालन करने को लेकर सड़क पर निकल लोगों को यह संदेश देना चाह रहे हैं कि लोग लॉकडाउन 2.0 का अनुपालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें और बहुत जरूरी काम है तभी घर से बाहर निकलें. दरअसल, रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र में पुलिस कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए कई अनोखे प्रयास करती दिख रही है. इसी क्रम में पुलिस लोगों को घर में रहने के लिए यमराज, चित्रगुप्त और कोरोना के साथ-साथ यमराज की सवारी भैसा को लेकर लोगों जागरुक कर रही है.
इस दौरान कोरोना वायरस की गंभीरता को भी बताया. यही नहीं भुरकुंडा पुलिस ने सड़कों पर पेंटिंग कर लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक होने का संदेश दिया. इस दौरान लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि लॉकडाउन को कोई नहीं तोड़ेगा. सभी को नाक और मुंह को ढ़कना है. साबुन से कई बार हाथ धोना है. हर किसी से 1 मीटर की दूरी से बात करना या बैठना है. लापरवाही करने वालों को यमराज अपने साथ ले जाएंगे.