रामगढ़:जिले के सीसीएल कुजू प्रक्षेत्र में महिला के कोमल हाथ आज कोलियरी में भारी-भरकम शॉवेल मशीन ऑपरेट कर एक कुशल श्रमिक की भूमिका अदा कर रहे हैं. झारखंड उत्खनन प्रोजेक्ट में शॉवेल मशीन चलाने वाली रुक्मणी की कर्मठता साबित करती है कि नारी अब कमजोर नहीं रह गई है.
कोयला उत्पादन में अहम भूमिका निभा रही रामगढ़ में महिलाएं, चला रही भारी भरकम मशीन
रामगढ़ जिले के सीसीएल कुजू प्रक्षेत्र में महिलाएं मिसाल पेश कर रही हैं. सीसीएल में महिलाएं भारी भरकम शॉवेल मशीन ऑपरेट कर रही हैं. सीसीएल में केवल एक नहीं बल्कि 20 ऐसी महिलाएं हैं जो ऐसी मिसाल पेश कर रही हैं. एक महिला ने बताया कि उसके पति की मौत के बाद उसने यह काम शुरु किया. वहीं, आज वो पूरे रामगढ़ ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए मिसाल है.
शॉवेल मशीन ऑपरेट करती महिला
सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना में 20 ऐसी महिलाएं इसका उदाहरण हैं. सभी महिलाएं पति के गुजरने के बाद बुरे हालातों का सामना कर अपनी जिंदगी को इस मुकाम पर लाकर खड़ा कर दी हैं. आज वे सभी महिला सीसीएल में कोयला खनन समेत अन्य कामों को बेहतर रूप से करने के लिए जानी जाती हैं. ये महिलाएं सुबह अपने घर का कामकाज निपटाकर जनरल शिफ्ट पर ड्यूटी करने आती हैं.
ये भी देखें-देवघर में हर्बल गुलाल की डिमांड, अब लोग खेलेंगे इको फ्रेंडली होली