रामगढ़: जिले के कैथा स्थित राधा-कृष्ण सरसो तेल फैक्ट्री में एक महिला मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. इसको लेकर मजदूर और परिजनों ने फैक्ट्री के बाहर हंगामा किया. घटना के बाद तेल फैक्ट्री मालिक फरार हो गया. वहीं, सूचना पाकर पहुंची रामगढ़ पुलिस ने परिजन और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की.
जानकारी के अनुसार रामगढ़ के हुहुआ गांव निवासी शीतला देवी तेल मिल के मशीन में फंस गई. आनन-फानन में फैक्ट्री प्रबंधन ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में छोड़ दिया.
देर शाम जब अन्य मजदूर फैक्ट्री से अपने गांव को पहुंचे तो पूरी घटना की जानकारी परिजनों और गांव वालों की दी, जिसके बाद गांव वाले आक्रोशित हो गए और फैक्ट्री के गेट के बाहर हंगामा करने लगे. लोगों का कहना था कि फैक्ट्री प्रबंधन को सामने आना चाहिए था और घटना की जानकारी घरवालों को तत्काल देनी चाहिए थी, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से किसी को कोई जानकारी नहीं दी गई. मुआवजे की मांग को लेकर परिजन आक्रोशित हैं और गेट के पास ही धरने पर बैठ गए.
ये भी पढ़ें-धनबादः जिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, डॉक्टर फरार
वहीं, रामगढ़ नगर परिषद उपाध्यक्ष भी फैक्ट्री प्रबंधन को दोषी करार देते हुए मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं, ताकि उसके परिवार का भरण-पोषण हो सके. रामगढ़ थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि महिला मजदूर की मौत हुई है. जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हुए और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं और प्रबंधन फरार है.