झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

घरेलू विवाद में महिला ने किरोसिन तेल डालकर लगाई आग, बचाने में पति भी गंभीर झुलसा

घरेलू विवाद के चलते रामगढ़ में एक महिला ने किरोसिन तेल जालकर आग लगा ली. पत्नी को बचाने में पति भी गंभीर रूप से झुलस गया.

रामगढ़ में महिला ने लगाी आग

By

Published : May 12, 2019, 9:38 PM IST

रामगढ़: जिले के गोला थाना क्षेत्र के बरियातू टोनाघातु गांव में घरेलू विवाद के बाद महिला ने अपने शरीर पर किरोसिन का तेल छिड़क कर आग लगा ली. महिला को बचाने के दौरान उसका पति भी गंभी रूप से झुलस गया.

वीडियो में देखें पूरी खबर

बताया जा रहा है कि घर में पति पत्नी में आपसी विवाद हुआ. जिसके बाद घरवालों को डराने के लिए पत्नी ने तेल छिड़ककर आग लगा ली. पत्नी को आग की लपटों में देखकर घर वालों के होश फाख्ता हो गए. इस दौरान पति ने आग बुझाने की कोशिश की. हालांकि वो भी गंभीर रूप से झुलस गया. गंभीर हालत को देखते हुए पति-पत्नी को रिम्स रेफर कर दिया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि पति आनंद लगभग 20 प्रतिशत जला और पत्नी अनीता देवी लगभग 45 प्रतिशत जली है.

घटना के बारे में पीड़िता की सास ने बताया कि बहू और बेटे में लड़ाई हुई थी, जिसके बाद बहू ने किरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा ली. आग बुझाने बेटा गया और वो भी बुरी तरह जल गया. मामले की सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details