रामगढ़: जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के बड़कीपोना के कतारी टोला में रावण दहन कार्यक्रम को रोकने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें मुख्यालय डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है. एसपी खुद सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
रावण दहन रोकने गई थी पुलिस, ग्रामीणों ने कर दिया हमला - रामगढ़ पुलिस
रामगढ़ में रावण दहन रोकने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी खुद घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःमूर्ति विसर्जन के दौरान कोयल नदी में डूबे पांच युवक, एक की मौत
जानकारी के अनुसार रजरप्पा पुलिस डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में आर्केस्ट्रा की सूचना पर दुलमी से लौट रही थी. इसी दौरान पता चला कि बड़कीपोना कतारी टोला में रावण दहन की तैयारी चल रही है. जिसके बाद डीएसपी और रजरप्पा थाना पुलिस ने वहां आयोजकों को सरकारी गाइड लाइन का हवाला देकर रावण दहन रोकने की बात कही. जिस पर आयोजक और ग्रामीण भड़क गए और विरोध करने लगे. कार्यक्रम स्थल पर पुलिस से बहस होने के दौरान आयोजकों द्वारा लाइट ऑफ कर दिया गया. देखते ही देखते बहस से बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई. इसके बाद अचानक आयोजक और ग्रामीणों ने पत्थर, लाठी, डंडे से पुलिस पर हमला कर दिया. इससे वहां भगदड़ मच गई. पुलिस को खदेड़ने का प्रयास भी किया गया. इस दौरान एक 9 एमएम की मैगजीन तीन गोलियों सहित खो गई है.