रामगढ़: जिले में विशेष कोरोना जांच अभियान के तहत आज चिकित्सकों की एक टीम डेली सब्जी मार्केट रामगढ छावनी फुटबॉल मैदान पहुंची. जहां अस्थायी रूप से लगे सब्जी बाजार के दोनों गेट को बंद कर दिया और फिर जबरन किसानों को कोरोना जांच कराने के लिए मजबूर किया जाने लगा. जिससे महिला पुरुष सब्जी विक्रेता और किसान आक्रोशित हो गए और जबरन कोरोना जांच का विरोध करने लगे. आक्रोशित महिला पुरुष किसानों ने चिकित्सककर्मियों और पुलिसकर्मियों को खदेड़ना शुरू कर दिया. जिसके बाद रांची-हजारीबाग रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया.
वहीं, सब्जी विक्रेता महिला पुरुष किसानों का आरोप है कि कोरोना जांच के नाम पर अक्सर किसानों को परेशान किया जाता है. किसान दूर-दराज के गांव से सब्जी बेचने के लिए सुबह रामगढ़ शहर पहुंचते हैं और सब्जी बेचकर ही अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. लेकिन विशेष कोरोना जांच के नाम पर अक्सर चिकित्साकर्मी और पुलिस डेली सब्जी मार्केट में आ पहुंचते हैं और मार्केट का गेट बंद करके ग्राहकों को आने-जाने पर पाबंदी लगा देते हैं और वहां पहुंचे किसानों को जबरन कोरोना जांच का आदेश पारित करते हैं जो कहीं से भी सही नहीं है.
तीन से चार बार हो चुका हा कोरोना जांच
अब तक तीन से चार बार जांच हो चुका है. गरीब महिला पुरुष किसान सब्जी बेचकर अपना परिवार का पालन पोषण करते हैं लेकिन बाजार के समय ही कोरोना जांच के नाम पर ग्राहकों को बाजार में आने से रोक दिया जाता है. जिससे और दिनभर कोरोना जांच अभियान के दौरान किसानों को एक तरह से कैद कर दिया जाता है और उनकी बिक्री भी रोक दी जाती है. जिसके कारण सब्जियां बर्बाद हो जाती है उन्हें नुकसान झेलना पड़ता है. इसी का विरोध महिला पुरुष किसान कर रहे थे.
किसान और सब्जी विक्रेता हुए आक्रोशित
जांच करने पहुंचे चिकित्साकर्मियों ने कहा कि जांच के लिए टेबल कुर्सी लगाया गया था. 4 लोगों का जांच भी किया गया था लेकिन जैसे ही गेट बंद हुआ वैसे ही किसान और सब्जी विक्रेता आक्रोशित हो गए. सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुलिस ने उन्हें घेर लिया और उन्हें मारने पीटने और बकबक करने लगे. जिसके बाद वह लोग वहां से हट गए और सभी लोगों ने टेबल कुर्सी को उलट-पुलट दिया.
ये भी पढ़े-9 नवंबर को होगी हेमंत कैबिनेट की बैठक, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे अंचलाधिकारी ने कहा कि पूरे मामले की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है. लोगों ने विरोध किया है किट सहित सभी सामानों को तितर-बितर कर दिया गया है. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी.