झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः हाईवा और एक्सयूवी के बीच जोरदार टक्कर, दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल - रामगढ़ में सड़क हादसे की खबरें

रामगढ़ के कोठार पुल के स्थित पेट्रोल पंप के पास हाईवा और एक्सयूवी के बीच जोरदार टक्कर हुई है, जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को सदर अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां से रिम्स रेफर कर दिया गया है.

Two people injured in road accident  in Ramgarh
हाईवा और एक्सयूवी के बीच जोरदार टक्कर

By

Published : May 25, 2021, 6:32 AM IST

रामगढ़ः शहर के कोठार पुल के समीप पेट्रोल पंप के पास हाईवा और एक्सयूवी में जोरदार टक्कर हो गई है. इस घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इन दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से रिम्स रेफर कर दिया है.

यह भी पढ़ेंःरामगढ़: पानी में हाथ-पैर बंधा मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

बताया जा रहा है कि छत्तरमाण्डू से नवविवाहित की विदाई कर हजारीबाग के अंबाजीत गांव लौट रहे थे. इसी दौरान दुर्घटना हुई, जिसमें दूल्हे के परिजन और रिश्तेदार घायल हो गए हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इसके साथ ही पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों गाड़ियों को सड़क से हटाया और मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details