रामगढ़: जिले के गोला थाना क्षेत्र के चोपादारु घाटी एनएच-23 में भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक कार को टक्कर मारते हुए उसे अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में कार सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रामगढ़ः ट्रक ने कार को मारी टक्कर, दो की मौत - ट्रक ने कार को मारी टक्कर
रामगढ़ में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें-रामगढ़ में तीन वाहनों की आपस में भिड़ंत, तीन घायल, केबिन में फंसा ड्राइवर
रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र में चोपादारु घाटी में रविवार देर रात कार को ट्रक ने टक्कर मार दी. इसमें कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों बोकारो से रांची जा रहे थे. इसी दौरान रामगढ़ से बोकारो जा रहे ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर हुई. मृतकों की पहचान बोकारो के भास्कर कुमार झा और रांची के शिव कुमार राय के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद शव को बाहर निकला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.