झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Accident in Ramgarh: सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर - ETV Jharkhand

रामगढ़ में सड़क हादसा हो गया है. जहां एक बाइक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई. इस दुर्घटना में दो की मौत हो गई. एक की हालत गंभीर है, जिसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.

Accident in Ramgarh
Accident in Ramgarh

By

Published : Apr 25, 2022, 2:29 PM IST

रामगढ़: जिला के दामोदर नदी पुल पर एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र का है. जहां एक मोटरसाइकिल अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई. बाइक पर तीन लोग सवार थे, जिसमें से दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है. घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें:Road Accident In Dumka: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, धार्मिक अनुष्ठान से लौट रहे थे दोनों

जानकारी के अनुसार तीनों युवक रामगढ़ जिले के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले हैं और तीनों रामगढ़ से दिग्वार की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों युवकों को अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने दो युवक को मृत घोषित कर दिया और एक की स्थिति गंभीर देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया. अभी तक तीनों युवकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस तीनों युवकों की पहचान और मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details