रामगढ़: जिले में चोरी की बाइक के साथ 2 बाइक चोर गिरोह के सदस्य को रजरप्पा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रजरप्पा थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोरी की घटना लगातार हुई थी, जिसको लेकर रजरप्पा पुलिस छानबीन कर रही थी. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर चोरी की बाइक के साथ युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसकी निशानदेही पर एक एक कर 3 और चोरी की बाइक के साथ उसके साथी को भी पुलिस ने धर दबोचा.
ये भी पढ़े: धनबाद: नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, शहीदी सप्ताह मनाने की अपील
साथ ही दोनों बाइक चोरों के पास से पुलिस ने 4 चोरी की मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है. दोनों चोरों की गिरफ्तारी से बाइक चोर गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने में मदद मिलेगी. इस संबंध में केस के अनुसंधानकर्ता ने कहा कि पुलिस को कई सुराग मिले हैं दोनों की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में बाइक चोरी के मामले में कमी आएगी.
लगातार घटनाएं आ रही सामने
बता दें कि11 जुलाई को रामगढ़ जिले में फौजी के बंद घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरों ने फौजी के घर से सोने-चांदी के जेवरात, 55 हजार नगदी के साथ कई कीमती सामानों पर हाथ साफ किया था. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की सुस्ती और लापरवाही के चलते लगातार चोरी की घटना हो रही है. जिले में जनवरी महीने में ही एक सप्ताह के अंदर शहर में डकैती, लूट सहित छह विभिन्न स्थानों में चोरी की घटनाएं घटी थी. शहर के एमएमटी ग्राउंड के पास गोला रोड में जेके मोटर वाइडिंग व शुभम गारमेंटस नाम के दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण सहित जींस पैंट आदि की चोरी कर ली थी. वहीं, छावनी फुटबॉल मैदान के समीप स्थित महतो फ्यूल्स नामक वर्कशॉप का शटर तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया था.