झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident in Ramgarh: रामगढ़ में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल - रामगढ़ थाना

रामगढ़ में अलग-अलग रोड एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.

Road Accident in Ramgarh
Road Accident in Ramgarh

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 31, 2023, 5:41 PM IST

रामगढ़: जिले में गुरुवार का दिन हादसों भरा रहा. अलग-अलग तीन सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. तीनों एक्सीडेंट रामगढ़ थाना क्षेत्र में ही घटित हुई है. हादसे में मृत लोगों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें:Road Accident in Latehar: बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, भाई की मौत, बहन और बहनोई घायल

जानकारी के मुताबिक, रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुट्टूपालू घाटी में एक गुड़ लदा अनियंत्रित ट्रक सड़क के किनारे 30 फुट ऊपर टीले पर चढ़ पेड़ से टकरा गया. इससे ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर और खलासी की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस घटना स्थल से करीब 100 मीटर पीछे एक और ट्रक हादसे का शिकार हो गई. ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे ट्रक ड्राइवर और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं तीसरी सड़क दुर्घटना छतरमांडू कोर्ट मोड़ के पास हुई. जहां टेंपो पलटने से एक किसान की मौत हो गई.

रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार के मुताबिक घाटी क्षेत्र में रांची की ओर से गुड़ लदा ट्रक हजारीबाग की ओर जा रहा था. ट्रक घाटी क्षेत्र में अनियंत्रित हो गया और सड़क के किनारे अनियंत्रित ट्रक 30 फीट ऊपर टीले में चढ़कर पेड़ से टकरा गया. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए. चालक और खलासी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक ड्राइवर और खलासी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

टेंपो पलटने से किसान की मौत: रामगढ़ थाना क्षेत्र के छतर मांडू कोर्ट चौक के पास पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग से टकराकर अहले सुबह टेंपो पलट गया. इस हादसे में टेंपो सवार छतर मांडू का एक किसान दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखने को मिला. ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक बोकारो रामगढ़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details