रामगढ़: घटना के बारे में दुकानदार बिरू ने बताया कि चोर खाने-पीने के सामान चावल, प्याज, आलू, दाल की बोरी समेत बिस्किट, मिक्चर का पैकेट ले गए हैं. इसके बाद वहां लोगों ने दुकानदार बिरु शर्मा को जानकारी दी. दुकानदार दुकान पर पहुंचा तो देखा कि खाने-पीने के कई समान चोरों ने चुरा लिए हैं. दुकान से चोरी किए गए सामान की खोजबीन करने के दौरान दुकान के पीछे झाड़ियों के बीच एक पैकेट आलू, 20 केजी प्याज बरामद किया गया.
रामगढः अरगड्डा में किराना दुकान में चोरी, खाने-पीने का सामान ले उड़े चोर
रामगढ़ थाना क्षेत्र के अरगड्डा जीएम ऑफिस चौराहे के पास बीती रात अज्ञात चोरों ने बिरु जनरल स्टोर में चोरी कर ली. चोर ताला तोड़कर खाने-पीने के समान ले उड़े.
अरगड्डा में किराना दुकान में चोरी
हालांकि घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है. इस घटना के बाद सभी दुकानदार सकते में हैं. चोरों ने दुकान से तीन बोरी आलू, एक बोरी प्याज, 4 पैकेट 10 केजी के चावल, 6 पैकेट बिस्किट और मिक्सचर, चीनी 10 केजी, मसूर दाल 8 केजी पर हाथ साफ कर दिया है. सारे सामान की कुल कीमत लगभग दस हजार रुपये है.