रामगढ़ः पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद रामगढ़ थाना क्षेत्र में अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को चोरों ने दिनदहाड़े एक बैंक के सामने खड़ी कार का शीशा तोड़कर 300000 रुपये उड़ा लिए. व्यवसायी बैंक से लौटा तो कार का शीशा टूटा पाया.
चोरों ने रामगढ़ में कार का शीशा तोड़कर तीन लाख उड़ाए, बैग में रखे थे रुपये - निरंजन प्रसाद महतो
17:38 February 22
चोरों ने रामगढ़ में कार का शीशा तोड़कर तीन लाख उड़ाए, बैग में रखे थे रुपये
ये भी पढ़ें-20 साल में बढ़ गया शहर का दायरा, आवागमन के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं
दरअसल, कोयला व्यवसायी निरंजन प्रसाद महतो एक्सिस बैंक से डेढ़ लाख रुपये निकाले थे. इसके अलावा उन्होंने कुजू से कोयला के कलेक्शन किए हुए डेढ़ लाख रुपये बैग में रखा था, जिसे उन्होंने गाड़ी के पीछे वाली सीट पर रख दिया था. इसके बाद महतो आईडीबीआई बैंक में चेक जमा करने चले गए और जब 10 मिनट बाद लौटे तो उनकी कार का शीशा टूटा हुआ था और रुपयों से भरा बैग गायब था. इसमें रखे कागजात भी गायब थे. इसके बाद उन्होंने अगल-बगल काफी खोजबीन की लेकिन शीशा तोड़ने वाले व्यक्ति और रुपयों से भरे बैग का कोई अता-पता नहीं चला. इसके बाद वे रामगढ़ थाना पहुंचे लेकिन थाना प्रभारी गस्ती पुलिस को बोल कर जांच करने को बोल अपना पल्ला झाड़ लिया.
चाय पीने गया था दोस्त
भुक्तभोगी निरंजन प्रसाद महतो ने बताया कि कुजू से डेढ़ लाख रुपये कोयले के कलेक्शन किए थे. इसके अलावा एक्सिस बैंक से डेढ़ लाख रुपये निकालकर एक बैग में रखे थे, जिसे उन्होंने गाड़ी के पीछे रख दिया था. गाड़ी में उनका एक दोस्त भी बैठा था. आईडीबीआई बैंक के समीप गाड़ी खड़ी कर बैंक में चेक जमा कराने के लिए ऊपर गए तो गाड़ी में बैठा दोस्त भी गाड़ी को लॉक कर बगल की दुकान में चाय पीने चला गया. जैसे ही बैंक का काम पूरा कर वह नीचे उतरे तो देखा कि गाड़ी के पीछे का शीशा टूटा हुआ है और गाड़ी में रखा बैग गायब है. तभी दोस्त भी आता दिखाई दिया. मैंने टूटे शीशे के बारे में उससे पूछा तो उसने अनभिज्ञता जाहिर की. इसके बाद भुक्तभोगी निरंजन ने पूरे मामले की शिकायत रामगढ़ पुलिस से की.वारदात के बाद भी रामगढ़ थाना पुलिस सक्रिय नहीं हुई, कहीं भी चौक चौराहों पर जांच नहीं की जा रही है. भुक्तभोगी की शिकायत पर पदाधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली है.