रामगढ़ः पुलिस ने अरगड्डा क्षेत्र में किराना दुकान में चोरी कर लाखों रुपए के सामान के साथ दो चोरों को 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है. हालांकि तीन चोरों में से एक चोर अभी भी फरार है.
किराना दुकान में चोरीः 6 घंटे में दो चोर गिरफ्तार - क्राइम न्यूज रामगढ़
किराना दुकान में चोरी के मामले में रामगढ़ में दो चोर गिरफ्तार किए गए हैं. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी थी. इसके बाद पुलिस ने चोरों की पहचान कर महज 6 घंटे में तीन में से दो चोर को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: इलाज कराने गए व्यक्ति की मोटरसाइकिल ले भागे चोर, CCTV में कैद वारदात
रामगढ़ थाना क्षेत्र के अरगड्डा में किराना दुकान में करकट शीट तोड़कर लाखों रुपए के सामान की चोरी की गयी. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. तीन चोर में से एक करकट शीट तोड़ अंदर घुसकर कीमती सामान और कैश काउंटर को तोड़ उसमें से नकद निकालकर तीनों बाहर फरार हो गए. लेकिन चोरों को यह पता नहीं चला कि उनकी पूरी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी है. सुबह जब दुकानदार ने दुकान खोली तो देखा कि ऊपर शीट टूटा है और नकद सहित कीमती सामान गायब है. दुकान मालिक ने पूरी घटना की जानकारी रामगढ़ थाना पुलिस को दी. रामगढ़ थाना की पुलिस गंभीरतापूर्वक जांच कर सभी चोरों की पहचान कर तीन चोर में से दो को गिरफ्तार कर लिया.