रामगढ़: लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन नहीं करने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, रमजान को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों से अपील की गई है कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए रमजान के दौरान सेहरी, इफ्तार तरवीह आदि अपने घरों में ही करें.
सामूहिक इफ्तार का आयोजन न करें. सेहरी के लिए लोगों को जगाने के लिए सड़कों पर नहीं निकलें. रामगढ़ पुलिस अधीक्षक खुद ड्रोन से पूरे शहर की निगरानी कर रहे हैं. गली मोहल्लों की पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाया जा सके. लॉकडाउन के दौरान अब तक 1000 से अधिक गाड़ियां जब्त की गई हैं. कई लोगों पर लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.