रामगढ़: जिला पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना सहित 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनकी निशानदेही पर 11 बाइक भी जब्त किया गया है. सभी अंतर जिला बाइक चोर गिरोह के सदस्य हैं, जो रांची, रामगढ़, बोकारो और हजारीबाग जिले में रेकी कर टारगेट फिक्स करते थे. उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देकर ग्रामीण इलाकों में महंगे बाइक को सस्ते दामों पर खपा देते थे. इनकी गिरफ्तारी से रामगढ़ जिले में ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी बाइक चोरी की घटना में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें:महिला के गले से चेन छीनने वाले चोर को भगा रहा था बाइक सवार, लोगों ने पकड़कर कर दी धुनाई
रामगढ़ एसपी ने दी जानकारी: रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार (Ramgarh SP) ने बताया कि वेस्ट बोकारो पुलिस ने प्रोफेशनल तरीके से काम करते हुए, अंतर जिला बाइक चोर गिरोह के 10 सदस्यों को 11 बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. यह सभी बाइक चोर गिरोह के सदस्य अपने ऐशो आराम के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. बाइक बेचने के बाद जो पैसे मिलते थे, उनसे वह महंगे जूते, महंगे कपड़े व होटलों में अय्याशी करते थे.
गिरफ्तार अपराधी:
- मुकेश कुमार महतो
- संतोष कुमार महतो
- हरिचरण बेदीया
- आशिष कुमार
- मिथुन कुमार उर्फ फंटुस
- सौरभ कुमार मुंडा
- मनीष कुमार करमाली
- राहुल कुमार राय
- मनोज कुमार भुईंया
- रवि ठाकुर
दस में चार हैं गिरोह के सरगना: गिरफ्तार 10 में से चार गिरोह के सरगना के रूप में काम कर रहे थे. इन्हीं की निशानदेही पर बाकी गिरोह के सदस्य बाइक की चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और चोरी के बाद बाइक को रांची, रामगढ़, हजारीबाग और बोकारो जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में आसानी से महंगी बाइक को सस्ते में बेच देते थे. वहीं खरीदार महंगी बाइक को सस्ते में मिलने से बिना जांच के एफिडेविट पर बाइक को ग्रामीण इलाकों में इस्तेमाल करने लगते थे.
बरामद चोरी की बाइक:
- काला रंग का बजाज प्लसर 220 सीसी
- नीला रंग का टीवीएस अपाची 160 सीसी
- सफेद रंग का टीवीएस अपाची 160 सीसी
- सफेद रंग का टीवीएस अपाची 160 सीसी
- काला रंग का टीवीएस अपाची 160
- लाल रंग का टीवीएस अपाची 160 सीसी
- काला रंग का हिरो स्पलेंडर प्लस
- काला रंग का हिरो स्पलेंडर प्लस 100 सीसी
- नीला रंग का हिरो ग्लैमर 125 सीसी
- नीला रंग का टीवीएस अपाची 160 सीसी
- मैरून रंग का होंडा साईन 125 सीसी
कैसे हुई गिरफ्तारी: कल देर शाम एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान वेस्ट बोकारो थाना क्षेत्र में बाइक जांच की जा रही थी. इसी दौरान बिना नंबर की एक बाइक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा और जब पूछताछ शुरू की तो कड़ी जुड़नी शुरू हुई और एक-एक कर हजारीबाग बोकारो और रामगढ़ जिले से बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को धर दबोचा गया. गिरफ्तारी के बाद इनकी निशानदेही पर 11 बाइक को बरामद किया गया है जो रामगढ़ और आसपास के जिलों से चोरी हुई थी.