झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में ऑटो चालक की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - रामगढ़ में ऑटो चालक मौत

रामगढ़ में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है. यहां तीन लोगों ने बेहोशी का नाम कहकर एक ऑटो चालक को उसके घर पर पहुंचा दिया. जब उसके परिजन उसे अस्पताल लेकर गए तो मालूम चला कि वह मृत है. इसके बाद परिजनों ने शव को थाना में रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

suspicious death of a auto driver in ramgarh
रामगढ़ में ऑटो चालक की सड़क दुर्घटना में मौत

By

Published : Jan 5, 2021, 5:38 PM IST

रामगढ़: जिले में एक ऑटो चालक के शव को थाने में रखकर परिजन और ग्रामीण धरना पर बैठ गए और हत्यारों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि किशोर को ले जाने वाले तीनों लोगों ने ही इसकी हत्या कर शव को घर पर पहुंचा दिया और कहा कि दुर्घटना में यह बेहोश हो गया था. जब वे लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

सुबह से ही ऑटो चालक किशोर मुंडा का शव रामगढ़ थाना परिसर में रख परिजन हत्यारों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि किशोर की हत्या अजीत महतो, सुंदर और आकाश ने ही की है और सभी को कड़ी से कड़ी सजा मिले. परिजनों का कहना है कि अगर दुर्घटना हुई थी तो इसकी जानकारी परिजनों को क्यों नहीं दी गई. देर रात शव को किशोर के घर पर क्यों रख दिया गया था?

ये भी पढ़ें-किशोरगंज चौक पर बवाल, कई पुलिसकर्मी घायल, सीएम के काफिले को किया गया डायवर्ट


घटना के बारे में बताया जाता है कि सोमवार को अजीत महतो, सुंदर और आकाश, किशोर के ऑटो से कंबल बेचने टोपा की ओर गए थे, लेकिन देर शाम अजीत सुंदर और आकाश, किशोर के शव को ले जाकर किशोर के घर में रख दिया और कहा कि यह दुर्घटना में बेहोश हो गया है. इसके बाद परिजन उसे लेकर कई अस्पतालों के चक्कर लगाए, लेकिन सभी जगह डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामाले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस कुछ भी कहने से इनकार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details