झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ SP ने घूम-घूम कर लोगों से की गाइडलाइन फॉलो करने की अपील, कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी - एसपी ने लोगों से की गाइडलाइन फॉलो करने की अपील

रामगढ़ में एसपी प्रभात कुमार अचानक सड़क पर निकल पड़े और हालात का जायजा लिया. इस बीच कई लोग ऐसे मिले जो कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाए गए. एसपी ने उन्हें समझाया, अपील की और कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

SP appealed to people to follow guideline in ramgarh
एसपी प्रभात कुमार और टीम

By

Published : Apr 16, 2021, 11:16 AM IST

Updated : Apr 16, 2021, 11:22 AM IST

रामगढ़:एसपी प्रभात कुमार ने शहर में घूम-घूम कर लोगों को और दुकानदारों को कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से सरकार के जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने की अपील की है. साथ ही आम लोगों और दुकानदारों को संक्रमण रोकने के लिए जागरूक भी किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त, फ्लैग मार्च के साथ मास्क की हुई चेकिंग

एसपी को देख अफरा-तफरी मच गई

दरअसल, अचानक रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार सड़क पर उतरे और सरकार के जारी गाइडलाइन के अनुसार व्यावसायिक प्रतिष्ठान रात 8:00 बजे के बाद खुले हुए पाए गए. पुलिस अधीक्षक को देख चारों ओर अफरा-तफरी मच गई जल्दी-जल्दी बेपरवाह दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद किया. बेवजह सड़क पर तफरी करने वाले लोगों से पूछताछ कर कार्रवाई भी की गई. कई लोगों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया. एसपी की कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था, लोग इधर-उधर अपने वाहनों और दुकान के अंदर ही बैठ गए ताकि उन पर कोई कार्रवाई न हो.

कड़ाई से की जाएगी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किए हैं, उसका सख्ती से अनुपालन कराने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की जा रही है. लगातार पुलिस अनुपालन कराने के उद्देश्य लोगों को जागरूक कर रही है. इसके बावजूद कुछ लोग लापरवाह बने हुए हैं, उसी को देखते हुए यह कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल केवल लोगों को हिदायत दी जा रही है आगे कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण में काफी तेजी देखने को मिल रही है. इसलिए बेवजह लोग घर से बाहर ना निकलें. अगर निकलने की जरूरत पड़ी तो सरकार के जारी गाइडलाइन का अनुपालन करें बिना फेस मास्क के घर से बाहर ना निकले साथ ही साथ अनावश्यक रूप से तफरी करने के लिए घरों से ना निकलें यह कार्रवाई लगातार कड़ाई से की जाएगी.

Last Updated : Apr 16, 2021, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details