झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड का 'कश्मीर' प्रवासी पक्षियों की चहचहाहट से हुआ गुलजार, हजारों पर्यटक पहुंच रहे देखने

रामगढ़ के पतरातू डैम में इन दिनों प्रवासी पक्षियों का जमावड़ा लगा हुआ है. हर साल की भांति हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर ये साइबेरियन पक्षी पतरातू डैम पहुंचे हैं. ये विदेशी मेहमान पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र बने हुए हैं.

झारखंड का कश्मीर प्रवासी पक्षियों की चहचहाहट से हुआ गुलजार, हजारों पर्यटक पहुंच रहे देखने
प्रवासी पक्षी

By

Published : Dec 18, 2019, 1:45 PM IST

Updated : Dec 18, 2019, 4:16 PM IST

रामगढ़ः जिले के पतरातू डैम के पास स्थित लेक रिसॉर्ट पर्यटन स्थल बनाए जाने के बाद यहां पर्यटक दूर-दूर से आने लगे हैं और यहां की हसीन वादियों और लेक रिसॉर्ट का लुत्फ उठा रहे हैं. ठंड शुरू होते ही यहां साइबेरियन पक्षियों का आना शुरू हो गया है. जिसे देखने के लिए भी पर्यटक बरबस खींचे चले आते हैं.

देखें पूरी खबर

हजारों किलोमीटर की दूरी तय करते हैं ये पक्षी

नलकारी नदी पर बने पतरातू डैम में प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है. ठंड का मौसम शुरू होते ही प्रवासी साइबेरियन पक्षी यहां पहुंचते हैं और अपनी चहचहाहट से पर्यटकों का मन मोह लेते हैं. मेहमान साइबेरियन पक्षी विदेशों से हजारों किलोमीटर का सफर तय कर हर साल यहां पहुंचते हैं. ये पक्षी रूस के साइबेरिया इलाके से आते हैं. सफेद रंग के इन पक्षियों की चोंच और पैर नारंगी रंग के होते हैं. साइबेरिया बहुत ही ठंडी जगह है, जहां नवंबर से लेकर मार्च तक तापमान जीरो से 50, 60 डिग्री नीचे चला जाता है. इस तापमान में इन पक्षियों का जिंदा रह पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. इसीलिए ये पक्षी हजारों किलोमीटर की दूरी करके भारत आते हैं.

यह भी पढ़ें- हवाला कारोबार रोकने के लिए एक्शन में आयी झारखंड पुलिस, नकेल कसने के लिए बन रही अलग यूनिट

पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र

पतरातू लेक रिसॉर्ट पहुंचते ही डैम किनारे सैकड़ों की संख्या में साइबेरियन पक्षी पर्यटकों का मनोरंजन करते हैं और अद्भुत नजारा पेश करते हैं. डैम के नीले पानी में ये विदेशी पक्षी अठखेलियां करते नजर आते हैं. दिसंबर से फरवरी तक यह डैम के चारों ओर उड़ान भर पर्यटक और सैलानियों को लुभाते हैं. प्रवासी पक्षियों की यह पसंदीदा जगह भी है. यहां ठंड का मौसम शुरू होते ही पक्षियों को कलरव देखने को मिलता है. इस दौरान सैलानी भी काफी रोमांचित होते हैं और इन्हें देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं. सैलानियों का कहना है कि पहले के मुकाबले काफी कुछ पतरातू डैम लेक रिसॉर्ट में काम हुआ है. यहां मनोरंजन की सभी सुविधा देखने को मिल रही है. साथ ही साथ डैम में साइबेरियन पक्षियों का कोलाहल और अठखेलियां काफी रोमांचित करती है.

Last Updated : Dec 18, 2019, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details