झारखंड

jharkhand

Police Association Election: सार्जेंट मेजर मंशु गोप बने पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा के नए अध्यक्ष

By

Published : Dec 5, 2021, 7:49 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 8:01 PM IST

पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न हो गया है. इस चुनाव में सार्जेंट मेजर मंशु गोप अपने प्रतिद्वद्वियों को पछाड़कर नए अध्यक्ष बने हैं.

sergeant-major-manshu-gope-became-new-president-of-police-association-ramgarh-branch
पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव

रामगढ़: Police Association Ramgarh Branch का चुनाव हजारीबाग से आए पर्यवेक्षक की उपस्थिति में शांतिपूर्ण तरीके हुआ. सत्र 2021-24 के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के लिए चुनाव संपन्न हुआ. एसोसिएशन के प्रदेश पदाधिकारियों की देखरेख में मतदान और मतगणना करायी गई.

इसे भी पढ़ें- रांचीः कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस एसोसिएशन का चुनाव स्थगित, पदाधिकारियों का हुआ मनोनयन

Jharkhand Police Association रामगढ़ शाखा के चुनाव में कुल 205 मतदाता में से 173 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. एसोसिएशन की रामगढ़ जिला शाखा के पांच पदों का चुनाव हुआ है. जिला में दो गुट में प्रत्याशी खड़े हुए. पहले गुट के अध्यक्ष पद पर हीरालाल मुंडू, उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र मुर्मू, सचिव विनय कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष परिक्षीत महतो, संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी केदार पासवान रहे. दूसरे गुट के अध्यक्ष पद पर सार्जेंट मेजर मंशु गोप, उपाध्यक्ष भूतनाथ सिंह मुंडा, सचिव उमेश शर्मा, कोषाध्यक्ष विश्वामित्र सिंह, संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी शंभू दास रहे. चुनाव को लेकर पूरा गहमागहमी रही, पूरे जिला से जमादार, दरोगा और इंस्पेक्टर ने मतदान किया.

जानकारी देते नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पर्यवेक्षक
जिला पुलिस एसोसिएशन के चुनाव में सार्जेंट मेजर मंशु गोप को 111 मत मिले, जिन्हें अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हीरा लाल मुंडू को 62 मतों से पराजित किया. उपाध्यक्ष भूतनाथ सिंह मुंडा 90 मत, सचिव उमेश शर्मा 88 मत, कोषाध्यक्ष विश्वामित्र सिंह 89 मत, संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी शंभू दास 106 वोट मिला. ये सभी प्रत्याशी एक ही गुट के हैं अध्यक्ष पद पर विजय हुए सार्जेंट मेजर मंशु गोप ने कहा कि पुलिस कर्मियों की सभी समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. जो भी लंबित मामले पुलिसकर्मियों के हैं, उन्हें उचित प्लेटफार्म पर रखा जाएगा. इसके साथ ही किसी भी पुलिसकर्मी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. रांची से आए पर्यवेक्षक ने कहा कि कुल 173 मत पढ़े थे. जिसमें से अध्यक्ष पद पर सर्जेंट मेजर मंशु गोप, उपाध्यक्ष भूतनाथ सिंह मुंडा, सचिव उमेश शर्मा, कोषाध्यक्ष विश्वामित्र सिंह, संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी शंभू दास ने जीत हासिल की.
Last Updated : Dec 5, 2021, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details