झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्कूल को बना दिया 'ट्रेन', अब दूर-दूर से देखने आ रहे हैं लोग

झारखंड के हजारीबाग जिले में मतदाताओं को जागरूक और वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन की ओर एक स्कूल को ट्रेन के कोच का रूप दिया गया है. इसे लेकर लोग काफी उत्साहित दिख रहे हैं.

स्कूल को बना दिया 'ट्रेन

By

Published : May 5, 2019, 3:04 PM IST

रामगढ़: जिले के दुलमी ब्लॉक में एक गांव है चटक जहां के हाई स्कूल को ट्रेन के कोच का रूप दिया गया है. यह स्कूल हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में आता है. यहां लोकसभा चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ बनाया गया है, जहां 6 मई को मतदान होना है.

स्कूल को बना दिया 'ट्रेन'

स्कूल को ट्रेन के कोच के रूप में देखने के लिए दूर-दूर लोग देखने आ रहे हैं और यह इलाके के लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी काफी खुश हैं.

दुलमी ब्लॉक के बीडीओ जया एस मुर्मू ने कहा की मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इस स्कूल को ट्रेन के कोच का रूप दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसका मकसद मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ मतदान प्रतिशत में वृद्धि करना है. बीडीओ ने कहा कि लोक इसे लेकर उत्साहित हैं और इस जगह आकर देखना भी चाहते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि जब बच्चे मतदाने के बाद स्कूल वापस आएंगे तो वो भी खुश रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details