रांची: जिले के बेड़ो प्रखंड मुख्यालय में बेरोजगार छात्र-छात्राओं को नौकरी की तैयारी कराने के लिए एक विशेष पहल की गई है. आदिवासी विकास समिति प्रखंड के ऐसे छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग दे रही है. इसके लिए महादानी स्टेडियम में सरना आदिवासी विकास समिति भारत बेड़ो द्वारा बेरोजगार छात्र-छात्राओं को नौकरी की तैयारी कराने के लिए कोचिंग और प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है.
यह भी पढ़ें:रांची में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन, बीजेपी ने केन्द्र सरकार की गिनाई उपलब्धियां
इस कोचिंग और प्रशिक्षण केंद्र में क्षेत्र के बच्चों को सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए शिक्षकों और एक्सपर्ट द्वारा निःशुल्क कोचिंग दी जाती है. वहीं अग्निवीर, बीएसएफ, सीआरपीएफ और सिपाही के लिए सेवानिवृत सैनिकों और छुट्टी में आए जवानों द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाता है. समिति के सूर्यकांत कच्छप, मंगल केरकेटा और संजय लकड़ा बताते हैं कि हमलोगों ने सरना आदिवासी विकास समिति भारत का गठन किया है. समिति के अध्यक्ष सुका खलखो, उपाध्यक्ष प्रदीप उरांव, सचिव सूर्यकांत कच्छप, उपसचिव गंदुर लकड़ा, कोषाध्यक्ष मंगल केरकेटा, उपकोध्यक्ष जगाना और सुनील उरांव और कार्यकारिणी के संजय लकड़ा, दासू कच्छप, मेघु उरांव, मनोज उरांव, अवध उरांव, किशोर,संजय, अर्जुन, सुभाष सहित सेवारत्त और सेवानिवृत 250 सदस्य हैं.
समिति के लोग अपने वेतन से चलाते हैं केंद्र: उन्होंने कहा कि हम लोग अपने वेतन के रुपये से कुछ प्रतिशत प्रत्येक माह जमा कर इस केंद्र को चलाते हैं. इसे खोलने का मुख्य उद्देश्य है कि पढ़ने लिखने वाले या पढ़े लिखे युवक युवतियां, छात्र छात्राएं, आज मुख्यधारा से भटक रहे हैं या गलत रास्ते में जा रहे हैं. नशा पान कर रहे हैं, ऐसे युवाओं को मुख्यधारा में लाने और नौकरी के लिये कोचिंग और प्रशिक्षण के माध्यम से मार्गदर्शन दे कर तैयार करना है. ताकि भविष्य में अपने पैर पर खड़ा हो सके.