रामगढ़: रांची-पटना फोरलेन सड़क के काकेबार पटेल चौक पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक महिला, एक पुरुष एक बच्चे की मौत हो गई. इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है. 4 में से 2 की हालत गंभीर है.
रांची-पटना एनएच 33 फोरलेन सड़क के ठीक पटेल चौक के पास रांची से आ रहे ट्रेलर ने विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक और टाटा टियागो कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण ट्रेलर और ट्रक के बीच कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर फंस गई. कार में नवजात बच्चा सहित 7 लोग बैठे हुए थे, जो बुरी तरह से फंसे हुए थे और वे लोगों से बाहर निकालने की गुहार लगा रहे थे.
घटना की जानकारी मिलने के बाद एएचआई की रेस्क्यू टीम, रामगढ़ पुलिस और रामगढ़ के एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे और 4 क्रेन की मदद से ट्रक में फंसी कार को पहले निकाला गया, फिर स्थानीय लोगों, पुलिस और एनएचआई की रेस्क्यू टीम की मदद से एक-एक कर लगभग 2 घंटे के प्रयास के बाद बच्चे सहित सभी 7 लोगों को बाहर निकाला. कार में 3 महिलाएं, 3 पुरुष और 1 बच्चा सवार था, जो कुजू थाना क्षेत्र के सरूबेड़ा से जमशेदपुर जा रहे थे.
भीषण सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. भीड़ के कारण रामगढ़ पुलिस प्रशासन को रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा.
लोगों को बार-बार समझाने के बावजूद लोग नहीं माने. कई स्थानीय लोगों और समाजसेवी ने भी पुलिस और रेस्क्यू टीम की मदद की. आखिरकार 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार से सभी लोगों को निकालकर सदर अस्पताल भेजा, हालांकि सदर अस्पताल पहुंचने के बाद इलाज के दौरान एक महिला, एक पुरुष और बच्चे की मौत हो गई, जबकि 4 लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया, जिसमें दो की हालत बहुत ही गंभीर है.
एसडीपीओ अनुज उरांव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला गया. 2 घंटे के कड़ी मेहनत के बाद सभी को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया है और रोड को खाली करवाने का प्रयास किया जा रहा है. घटना के बाद ट्रेलर और ट्रक के चालक फरार हैं.