रामगढ़ः NH23 पर बरपा का रफ्तार का कहर, हादसे में 2 की हुई मौत - रामगढ़
रामगढ़ में रफ्तार का कहर एकबार फिर बरपा. एकबार फिर हुए हादसे में 2 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.
रामगढ़ः जिले के गोला-बोकारो पेटरवार सीमा क्षेत्र के पास एनएच 23 पर दो बाइक की आपस में भीषण टक्कर हो गई. जिसमें मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
एनएच 23 पर पेटरवार-गोला सीमा के समीप हुए हादसे की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने घायल युवकों को अस्पताल भेज दिया. दोनों युवकों की लाश को पुलिस थाने ले आई. दोनों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. घटना के बाद वहां लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक के भी परखच्चे उड़ गए.