रामगढ़ः जिला में सड़क हादसे में तीन युवक की मौत हो गयी. ये हादसा घटना बोंगाबार फोरलेन ओवरब्रिज पर पास हुई है. बताया जा रहा है कि एक कार अनियंत्रित होकर बैरिकेडिंग से टकरा गयी. दुर्घटना में 3 युवक गंभीर रूप से घायल हैं. ये घटना कुज्जू ओपी क्षेत्र इलाके में हुई है जहां सड़क दुर्घटना में तीन की मौत हो गयी है.
इसे भी पढ़ें- Road Accident In Dhanbad: सड़क हादसा में पति पत्नी की मौत, लोगों ने गोविंदपुर साहिबगंज हाइवे किया जाम
रामगढ़ जिला के कुजू थाना क्षेत्र में रविवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज गति से आ रही अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इस हादसे में उसमें सवार तीन युवक की मौत हो गई और तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रांची पटना मुख्य मार्ग एनएच 33 पर कुजू थाना क्षेत्र के बोंगाबार ओवर ब्रिज के पास तेज रफ्तार से रामगढ़ की ओर आ रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इस जोरदार टक्कर में कार में सवार 6 में से दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल चार युवकों को स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले गए. जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद घायल तीनों युवकों के गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया है.
इस कार में सवार सभी युवक रांची रोड सांडी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी के बाद परिजन की भीड़ अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गयी है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है. घटनास्थल पर पहुंचे कुजू थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना के बाद वहां पहुंचे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार 2 लोगों की मौत हो गयी है. गंभीर रूप से सभी घायल युवकों को अस्पताल भेजा गया है.