रामगढ़: एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. रांची-पटना हाइवे पर रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां 3 ट्रेलर, दो ट्रक, एक ट्रैकर और एक अन्य वाहन के बीच भीषण टक्कर हुई है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हैं.
रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, 10 से ज्यादा लोग घायल - पांच की मौत
रांची-पटना हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 6 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हैं.
जानकारी के अनुसार, रांची-पटना मुख्य मार्ग एनएच-33 पर एक ट्रक पहले से हादसे का शिकार होकर हाइवे पर खड़ा था. इसी दौरान तेज रफ्तार अन्य गाड़ियां एक के बाद एक उससे जा कर टकरा गईं. इस हादसे में पांच से अधिक लोगों की मौत की आशंका है. जबकि 10 लोग घायल है. इनमें से तीन को गंभीर हालत में रिम्स रेफर किया गया है.
फिलहाल, मौके पर पुलिस पहुंच गई है और राहत का और बचाव कार्य जारी है. कहा जा रहा है कि ट्रेकर में कुछ अन्य लोग फंसे हैं और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.