झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में आर्मी की गाड़ियों से लुढ़के टैंक, चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा - tanks rolled from army vehicles

रामगढ़ जिले के चुटटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसे में एक के बाद एक आर्मी की कई गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. वहीं चार अन्य लोगों के वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. दुर्घटना के बाद रांची पटना मुख्य मार्ग पर जाम लग गया.

Road accident in Chutupalu valley tanks rolled from army vehicles in Ramgarh
रामगढ़ में आर्मी की गाड़ियों से लुढ़के टैंक

By

Published : Aug 26, 2022, 9:30 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 9:59 PM IST

रामगढ़ः रामगढ़ जिले के चुटटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसे में एक के बाद एक आर्मी की कई गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. वहीं चार अन्य लोगों के वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. दुर्घटना के बाद रांची पटना मुख्य मार्ग पर जाम लग गया. सूचना पर पहुंची रामगढ़ पुलिस ने घाटी को वनवे कराकर आवागमन शुरू कराया. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटाने का प्रयास कर रही थी.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सीएम हेमंत सोरेन का ताना, आदिवासी दिवस पर शुभकामना तक नहीं दीं

आपको बताते चलें कि रामगढ़ जिले की छुट्टुपालु घाटी मौत की घाटी के नाम से बदनाम हो गई है. शुक्रवार को इसी घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ. टैंक लोड गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त होकर क्षतिग्रस्त हो गईं. और टैंक गाड़ियों से गिरकर सड़क पर लुढ़क गए. गनीमत रही कि किसी जवान को चोट नहीं लगी, न ही अन्य दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के सवारों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. दुर्घटना में तीन छोटी गाड़ियां और एक बड़ा कंटेनर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. आर्मी की 5 गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं.

देखें पूरी खबर
दुर्घटना के बाद रांची पटना मुख्य मार्ग पूरी तरह जाम हो गया. दुर्घटना के करीब 1 घंटे के बाद एनएचएआई की रेस्क्यू टीम पहुंची. लेकिन पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण वह मूकदर्शक बन खड़ी रही. अंत में रामगढ़ पुलिस ने अपने स्तर से चार क्रेन को मंगाया और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटवाने का प्रयास कर रही है.
रामगढ़ में आर्मी की गाड़ियों से लुढ़के टैंक
दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर के चालक ने बताया कि अचानक जोरदार आवाज हुई और एक सेना की गाड़ी मेरी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मेरी गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि दुर्घटना में मैं बाल-बाल बच गया. मेरे साथ बैठे एक साथी को चोट आई है जिसका इलाज करवाने के लिए रामगढ़ पुलिस ले गई है. कई गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं.
रामगढ़ में आर्मी की गाड़ियों से लुढ़के टैंक
रामगढ़ में आर्मी की गाड़ियों से लुढ़के टैंक
इस मौके पर पहुंचे रामगढ़ थाना प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली की आर्मी की कई गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं. मौके पर पहुंचा हूं. गाड़ियों को सड़क से हटवाने का प्रयास किया जा रहा है. टैंक सहित सभी गाड़ियां बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हैं. क्रेन मंगाया गया है सड़क को वनवे किया गया है.
Last Updated : Aug 26, 2022, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details