रामगढ़: पतरातू थाना क्षेत्र के फूल विरसा कॉलोनी के पास सड़क के किनारे 18 जून को निर्मम हत्या कर जमीन कारोबारी राम प्रसाद साहू को फेंक दिया गया था. जिसका खुलासा पतरातू एसडीपीओ ने कर दिया है. सुपारी लेकर हत्या करने वाले और साजिशकर्ता को पतरातू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी भी एक आरोपी फरार है.
रिश्तेदार ने ही दी थी सुपारी
पतरातू थाना क्षेत्र के साकूल गांव के बाल्मीकि नगर में सड़क के किनारे जमीन कारोबारी राम प्रसाद साव की निर्मम हत्या की गई थी. जिसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सगे संबंधियों पर मामला दर्ज कराया था. पुलिसिया जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ और राम प्रसाद साहू की हत्या डेढ़ लाख की सुपारी देकर उनके गोतिया (रिश्तेदार) ने ही कराई थी.
जमीन कारोबार में हत्या
राम प्रसाद साहू द्वारा अपने गोतिया की जमीन को गलत नियत से हड़प कर उन्हें जमीन से बेदखल कर दिया था. इसी को लेकर गोतिया के विवाद के बाद गोतिया प्रेम कुमार और जितेंद्र कुमार द्वारा राम प्रसाद साहू की हत्या की सुपारी डेढ़ लाख में दी गई थी. जिसके बाद 17जून की शाम को राकेश साहू दिनेश कुमार द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर राम प्रसाद साहू की हत्या कर दी थी.