रामगढ़:झारखंड में अलग-अलग जिलों में कोरोना के हालात को देखते हुए रामगढ़ को 'बी' ग्रेड श्रेणी में चिन्हित किया गया है. शुक्रवार को उपायुक्त ने ट्वीट कर जिला में कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर प्राइवेट अस्पतालों की लिस्ट जारी की है.
निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए रेट तय, उपायुक्त ने जारी की लिस्ट - रामगढ़ में कोरोना
रामगढ़ में प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए रेट तय किया गया है. उपायुक्त ने ट्वीट कर लिस्ट जारी की है. जरूरत पड़ने पर फोन कर तत्काल सुविधा ले सकते हैं.
रामगढ़ में कोरोना मरीजों का इलाज
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ः श्रम अधीक्षक दिगंबर महतो की कोरोना से मौत, CCL अस्पताल में चल रहा था इलाज
उपायुक्त संदीप सिंह की तरफ से जारी लिस्ट में 'प्राइवेट अस्पतालों में विभिन्न श्रेणी के सामान्य बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर और एंबुलेंस के लिए रेट निर्धारित किया गया है. इसमें अस्पतालों के नंबर भी जारी किए गए हैं. किसी मरीज को जरूरत पड़ती है तो तत्काल फोन कर सुविधा ले सकते हैं.'