झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ एसपी ने चलाया जन जागरूकता अभियान, कहा- बच्चा चोरी की अफवाह से बचे - बढ़ती घटना को लेकर जिला प्रशासन सतर्क

झारखंड में आए दिन बच्चा चोरी के अफवाह में कई निर्दोष लोग भीड़ के शिकार बन रहे हैं. मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं को लेकर रामगढ़ पुलिस ने एक मुहिम चलाई है. इसके तहत पुलिस गांव-गांव जाकर जन जागरूकता अभियान चला रही है और लोगों को इस तरह के अफवाह से बचने की सलाह दे रही है.

जन जागरूकता अभियान

By

Published : Sep 8, 2019, 11:23 PM IST

रामगढ़: जिले में मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटना को लेकर जिला प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. राज्य में इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाह में हो रहे मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर एसपी प्रभात कुमार ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाया.

देखें पूरी खबर

पूरे राज्य में बच्चा चोरी को लेकर भीड़ तंत्र द्वारा हो रही पिटाई में अब तक कई निर्दोषों की जान जा चुकी है. इस मामले को लेकर रामगढ़ में कई अफवाहें सामने आई हैं. जिसे लेकर जिले के एसपी प्रभात कुमार ने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान चला रखा है. जिसे लेकर रविवार को भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में लोगों को मॉब लिंचिंग से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया.

बच्चा चोरी की अफवाह से बचे

एसपी प्रभात कुमार ने अभियान के दौरान बताया कि अभी तक पूरे राज्य में बच्चा चोरी का एक भी मामला थाने तक नहीं पहुंचा है. मॉब लिंचिंग के जितने भी मामले अब तक सामने आए हैं वह अफवाह साबित हुई है. लोगों को इस तरह के मामले में धैर्य से काम लेना चाहिए. किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने कि इजाजत नहीं है. बच्चा चोरी की घटना मात्र एक अफवाह है. रामगढ़ में ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड में बच्चा चोरी होने की सूचना अब तक नहीं मिली है. ग्रामीण जनता अफवाह में आकर किसी अंजान शख्स को पीटने लगते हैं.

ये भी पढ़ें:- गोड्डा में जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला, फादर समेत दो गिरफ्तार

पुलिस अब पूरे मामले में सक्रिय हो गई है. मॉब लिंचिंग को लेकर रामगढ़ पुलिस जनता को जागरूक भी कर रही है, ताकि किसी भी स्थिती में लोग कानून अपने हाथ में न लें. इसके साथ ही एसपी ने कहा कि किसी भी तरह की घटना की जानकारी होने के बाद सीधा पुलिस से संपर्क करें. बता दें कि मॉब लिंचिंग मामले में कार्रवाई करते हुए अभी तक रामगढ़ पुलिस 5 लोगों को जेल भेज चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details