झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime in Ramgarh: पांडे गिरोह के इशारे पर हुई थी कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि की हत्या, पुलिस ने तीन हत्यारों को किया गिरफ्तार

रामगढ़ पुलिस ने कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि हत्याकांड में तीन हत्यारे को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्टल और मोटरसाइकल बरामद किया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया है.

Ramgarh police
रामगढ़ पुलिस

By

Published : Mar 2, 2023, 4:25 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 4:33 PM IST

जानकारी देते एसपी

रामगढ़ःभुरकुंडा थाना क्षेत्र के सौदा बस्ती स्थित पेट्रोल पंप के पास कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि राजकिशोर बाउरी उर्फ बितका बाउरी हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस हत्याकांड को लेवी की रकम नहीं देने पर पांडे गिरोह ने घटना को अंजाम दिया. इस मामले में रामगढ़ पुलिस ने तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में पतरातु के रहने वाला गोबिंद कुमार, टुंगरी टोला जयनगर के रहने वाला अंजित मुंडा और रांची जिले के छापर थाना के रहने वाला बादल लोहरा शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंःCrime in Ramgarh: मुझे मार देंगे, मैं टारगेट पर हूं, अपनी सरकार में सहमी दिखी विधायक

रामगढ़ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने बताया कि 25 फरवरी की शाम 8 बजे राजकिशोर बाउरी उर्फ बितका बाउरी को तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग गया. लेकिन भुरकुंडा थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302/34/120B और 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.

एसपी ने बताया कि हत्याकांड की जांच करने को लेकर एसआईटी टीम का गठन किया गया. एसआईटी टीम ने तकनीकी टीम की मदद लेकर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो पांडे गिरोह के सक्रिय सदस्य है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों से पूछताछ की गई. इसमें पता चला है कि लेवी नहीं देने की वजह से हत्या की घटना को अंजाम दिया था.

बता दें कि राजकिशोर ट्रांसपोर्टिंग का काम कर रहे थे. पांडे गिरोह की ओर से लेवी मांग की जा रही थी. लेकिन लेवी की राशि नहीं दी. इससे हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में कुछ और अपराधियों के नाम सामने आये हैं. इन अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है.

Last Updated : Mar 2, 2023, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details