रामगढ़: जिले की रजरप्पा थाना पुलिस ने झारखंड के कुख्यात अपराधी रफीक अनवर को सरायकेला से गिरफ्तार किया है. अपराधी रफीक पर रजरप्पा थाने में लूटपाट सहित रांची, सरायकेला-खरसावां, बोकारो, पुरुलिया(पश्चिम बंगाल) में करीब 19 लूट और डकैती के मामले दर्ज हैं.
रामगढ़ पुलिस की गिरफ्त में आया अपराधी रफीक अनवर, झारखंड और बंगाल में 19 से ज्यादा मामलों में था वांछित
रामगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सरायकेला-खरसावां के कपाली ओपी चांडिल में छापेमारी कर अपराधी रफीक अनवर को गिरफ्तार किया है. रफीक अनवर झारखंड का एक कुख्यात अपराधी है. जो सरायकेला, जमशेदपुर, रांची, रामगढ़, बोकारो और बंगाल के पुरुलिया के विभिन्न थानों में 19 लूट और डकैती की वारदात में आरोपी है.
ये भी पढ़ें-नए साल से झारखंड के पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, डीजीपी ने किया ऐलान
रफीक को पकड़ने के लिए लगातार रामगढ़ पुलिस कोशिश कर रही थी. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर सरायकेला-खरसावां के कपाली ओपी चांडिल में उसके घर में छापेमारी कर रफीक अनवर को गिरफ्तार किया गया. रफीक अनवर झारखंड का एक कुख्यात अपराधी है. जो राज्य के सरायकेला, जमशेदपुर, रांची, रामगढ़, बोकारो और पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) के विभिन्न थानों में 19 लूट और डकैती में आरोपी है. कई बार वह जेल भी जा चुका है. कई मामलों में वो फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है, क्योंकि झारखंड के कई हिस्सों में होने वाले अपराध में कमी आएगी.