रामगढ़:जिले की पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. दरअसल, पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन लुटेरे गिरोह का खुलासा कर लिया है. इस खुलासे के साथ पुलिस ने गिरोह के 8 सदस्यों देव कुमार रवानी, मनदीप साव, दीपक रवानी (रामगढ़ थाना क्षेत्र के), भैरव कुमार साव (बड़कागांव), अमित कुमार चौरसिया(रांची), चांद रशीद अंसारी, शाहबाज अंसारी(बोकारो) और धनबाद जिले के अफाक आलम को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक देसी रिवाल्वर, चार जिंदा कारतूस, लूटे गए ट्रक और 4 मोबाइल भी बरामद किया है.
कई लेयरों में करते थे काम
इस लुटेरे गिरोह ने पूरे पुलिस महकमे में तहलका मचा रखा था. आम अपराधियों की इतर ये अपराधी घटना को भी पूरे बॉलिवुड स्टाइल में अंजाम देते थे. यह गिरोह 3 लेयर में काम करता था. पहले लेयर का काम होता था कि वह गाड़ी की रेकी करे और दूसरे लेयर को इसकी सूचना दें वहीं दूसरे लेयर का काम होता था गाड़ी को ठिकाने लगाना और तीसरे लेयर का काम होता था गाड़ी के जाली पेपर बनवा कर राज्य से बाहर इन गाड़ियों को खपाने का. ऐसे में इन्हें पकड़ना काफी मुश्किल भरा था और तो और गिरोह के सदस्य आपस में कभी मोबाइल से बात भी नहीं करते थे. उपर से रास्ते में रोड़ा डाल रहे लोगों को मारने से भी नहीं हिचकते थे. यही कारण था कि पुलिस के लिए यह गिरोह एक बड़ा सिरदर्द बन बैठा था.