रामगढ़:झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देश पर शनिवार को अधिसूचना जारी की गयी. इसके तहत रामगढ़ विधानसभा सीट और बड़कागांव विधानसभा सीट के लिए पब्लिक नोटिस जारी करके मतदान की समय सीमा की जानकारी दी गई.
रामगढ़ उपायुक्त ने प्रेस वार्ता कर बताया कि तीसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया 22-बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र और 23-रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए पब्लिक नोटिस चुनाव आयोग के निर्देश पर जारी कर दिया गया है. इस बार चुनाव आयोग के निर्देश पर बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में 12 दिसंबर को मतदान का समय सुबह 7 बजे से लेकर 3 बजे तक रहेगा. वहीं, 23-रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. चुनाव को लेकर सभी बूथों पर क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू होगी, जो भी महिला और पुरुष मतदाता बूथ पर आएंगे उनको एक टोकन दिया जाएगा और क्यू के अनुसार उनके नंबर आने तक उन्हें बूथों पर बैठने की पूरी सुविधा उपलब्ध रहेगी, ताकि मतदाताओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो.