रामगढ़ः जिला में किसानों को धान की प्रति क्विंटल 2050 रुपये भुकतान किए जाएंगे. किसान आसानी से अपने थान की बिक्री कर सके इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से अलग-अलग प्रखंडों में कुल 13 पैक्स संचालित किए जा रहे हैं. ताकि किसानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो.
रामगढ़ उपायुक्त संदीप सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि किसान अपने धान को पैक्स में दे सके, इसलिए इस बार विभिन्न प्रखंडों में 13 पैक्स स्थापित किए गए हैं. जो पिछले वर्ष की तुलना में 7 ज्यादा है. पिछले वर्ष जिले में मात्र 6 पैक्स ही थे. वर्तमान में सरकार की ओर से प्रति क्विंटल धन प्राप्ति की निर्धारित दर 1868 रुपये की गई है, जिसमें ₹182 राज्य सरकार की ओर से बोनस के रूप में दिए जा रहे हैं. किसान को प्रति क्विंटल 2050 रुपये की राशि भुगतान किया जाएगा. यही नहीं जैसे ही किसान अपने धान की बिक्री के लिए पैक्स सेंटर पहुंचेंगे. उसी समय उनके धान की कुल राशि की 50% भुगतान डीवीटी के माध्यम से कर दी जाएगी.