झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धान की खरीदी को लेकर डीसी की अपील, बिचौलियों से रहें सावधान पैक्स से ही बेचें धान - रामगढ़ में धान खरीदी

रामगढ़ जिला में किसानों को धान की प्रति क्विंटल 2050 रुपये भुकतान किए जाएंगे. किसान आसानी से अपने थान की बिक्री कर सके इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से अलग-अलग प्रखंड में कुल 13 पैक्स संचालित कर रही है.

ramgarh dc appealed to farmers for paddy purchase
डीसी की अपील

By

Published : Nov 25, 2020, 8:04 AM IST

रामगढ़ः जिला में किसानों को धान की प्रति क्विंटल 2050 रुपये भुकतान किए जाएंगे. किसान आसानी से अपने थान की बिक्री कर सके इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से अलग-अलग प्रखंडों में कुल 13 पैक्स संचालित किए जा रहे हैं. ताकि किसानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो.

जानकारी देते डीसी
धान खरीदी के लिए 13 पैक्स संचालित

रामगढ़ उपायुक्त संदीप सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि किसान अपने धान को पैक्स में दे सके, इसलिए इस बार विभिन्न प्रखंडों में 13 पैक्स स्थापित किए गए हैं. जो पिछले वर्ष की तुलना में 7 ज्यादा है. पिछले वर्ष जिले में मात्र 6 पैक्स ही थे. वर्तमान में सरकार की ओर से प्रति क्विंटल धन प्राप्ति की निर्धारित दर 1868 रुपये की गई है, जिसमें ₹182 राज्य सरकार की ओर से बोनस के रूप में दिए जा रहे हैं. किसान को प्रति क्विंटल 2050 रुपये की राशि भुगतान किया जाएगा. यही नहीं जैसे ही किसान अपने धान की बिक्री के लिए पैक्स सेंटर पहुंचेंगे. उसी समय उनके धान की कुल राशि की 50% भुगतान डीवीटी के माध्यम से कर दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- मिसाल: बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज, मां की अर्थी को दिया कंधा


पोर्टल से पंजीकरण कराएं किसान

कोई भी किसान https://uparjan.jharkhand.gov.in या पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराकर सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ ले सकते हैं. उपायुक्त ने जिला के किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें और जल्दबाजी में अपनी धान कम कीमत में ना बेचें. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सुविधा पहुंचाने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. किसानों को बिचौलियों से सावधान रहने की भी बात कही और नजदीकी पैक्स सेंटर पहुंचकर धान देने की भी बात उपायुक्त ने कहा ताकि किसान कम कीमत में अपनी धान ना बेचें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details