रामगढ़:जी-20 समिट की बैठक को सफल बनाने के लिए सरकार, जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग एड़ी चोटी एक कर दिया है. इसी के मद्देनजर पतरातू लेक रिजॉर्ट के पुराने रेस्टोरेंट का नवीकरण किया गया. पर्यटन विभाग की ओर से डैम का सौंदर्यीकरण भी किया गया है, जहां कई सुविधाएं होंगी. पूरे एरिया को सोहराय पेंटिंग के साथ नया लुक दिया गया है, ताकि जी-20 के डेलिगेट्स को किसी तरह की असुविधा ना हो और वे झारखंड की खूबसूरती का लुत्फ उठा सके.
G20 Delegates Patratu Visit: जी20 डेलिगेट्स घूमेंगे पतरातू, तैयारियों में जुटा पूरा महकमा - G20 Meeting 2023
जी-20 डेलिगेट्स का 3 मार्च को पतरातू दौरा प्रस्तावित है. जिसकी तैयारियों में पूरा सरकारी महकमा जुटा है. इसे लेकर रामगढ़ डीसी और एसपी ने पतरातू लेक रिजॉर्ट क्षेत्र का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया.
मालूम हो कि 3 मार्च को जी-20 के डेलिगेट्स का पतरातू आगमन होगा, जिसे लेकर रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय सहित कई अधिकारियों ने पतरातू लेक रिजॉर्ट में तैयारियां एवं सुरक्षा का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए, ताकि आने वाले मेहमानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो. डेलिगेट्स के पतरातू आगमन को लेकर पूरे डैम रिजॉर्ट और टापू को पिछले कई दिनों से सजाया जा रहा है. अब लगभग ये तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
10 दिनों तक आम पर्यटकों के लिए बंद रहेगा रिजॉर्ट:डेलिगेट्स के आगमन को लेकर ही 10 दिनों के लिए पतरातू लेक रिजॉर्ट को आम पर्यटकों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. अतिथियों के मन में पतरातू घाटी, पतरातू डैम रिसोर्ट सहित टापू की एक अच्छी इमेज बने इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इसको लेकर दिन-रात मजदूर लगे हुए हैं. दिन-रात अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
एसपी ने दी जानकारी: रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय ने कहा कि तीन मार्च को होने वाले जी-20 में 30 देश के डेलिगेट्स शामिल होंगे, जिसे लेकर पतरातू लेक रिजॉर्ट की ओर आने वाले रोड पर बैरिकेड लगाए जाएंगे. साथ ही लेक रिसोर्ट के आसपास चारों ओर विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल स्थापित कर पुलिस की सिक्योरिटी लगाई जाएगी. ताकि बाहर से आए हुए मेहमानों को किसी भी तरह की कोई असुविधा ना हो. जिसमें बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात सहित अन्य देशों के प्रतिनिधियों के आने की उम्मीद है. साथ ही साथ कई वरीय अधिकारी भी इनके साथ में होंगे.