झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देखते ही रह जाएंगे रजरप्पा मंदिर की भव्यता, सजाने के लिए सिर्फ फल और फूल का इस्तेमाल - कार्तिक अमावस्या

देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर यानी रजरप्पा मंदिर (Rajrappa temple)की भव्यता को आप देखते ही रह जाएंगे. नवरात्रि में पूजा के लिए रजरप्पा मंदिर को प. बंगाल के कलाकार फल-फूल से सजा रहे हैं.

Rajrappa temple being decorated with flowers for worship in Navratri 2021
रजरप्पा मंदिर

By

Published : Oct 10, 2021, 1:39 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 3:05 PM IST

रामगढ़: देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर यानी रजरप्पा मंदिर (Rajrappa temple) की भव्यता को आप देखते ही रह जाएंगे. मां के मंदिर को आकर्षक रूप देने के लिए प. बंगाल के कलाकार दिन-रात एक किए हुए हैं. कोलकाता से आए 20 कारीगरों की टोली फल और फूल से मंदिर को ऐसा लुक देने की कोशिश कर रहे हैं कि अदुभुत मंदिर में मां का अनोखा रूप मन में बस जाए. नवरात्रि पूजा के दौरान मां के मंदिर की अद्भुत छटा न निहार पाए तो कसक मन में बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें-रजप्पा मंदिर में कार्तिक अमावस्या पर आधी रात को क्यों जुटते हैं श्रद्धालु, जानें 13 कुंड पर अनुष्ठान की कहानी

फल-फूल से सज रहा मंदिर

नवरात्रि में सिद्धपीठों में मां की पूजा के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. विश्व का प्रसिद्ध रजरप्पा मंदिर भी इन दिनों भक्तों के जयकारे से गूंज रहा है. अरसे बाद श्रद्धालु मां के सामने अपने मन को खोल देने के लिए आतुर हैं. वे मां के सामने हर पीड़ा को रख देने के लिए उमड़े आ रहे हैं और इसे दूर करने की याचना कर रहे हैं. मंदिर में मां की पूजा के बीच प. बंगाल से आए कारीगर मंदिर को अनोखा लुक देने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं. कोलकाता से आए 20 कारीगरों की टोली दिन रात मंदिर को फल-फूल से सजाने में जुटी है.

देखें पूरी खबर

दर्शन से हर मनोकामना होती है पूरी

रजरप्पा मंदिर विश्व प्रसिद्ध है. देश-दुनिया में बसे हिंदू समुदाय के लोगों की आस्था इससे जुड़ी है. मान्यता है कि यहां पूजा-अर्चना करने पर मां छिन्नमस्तिका भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं. इसलिए देश-विदेश से श्रद्धालु अपने कष्टों को दूर कराने के लिए मां की पूजा-अर्चना करने आते हैं. रजरप्पा मंदिर तंत्र साधना के लिए भी मशहूर है.दामोदर और भैरवी तट पर स्थित मंदिर में कार्तिक अमावस्या पर पूजा से सभी बाधाएं दूर होने की भी किंवदंती है. इससे इस दिन भक्तों का सैलाब उमड़ता है.

मंदिर में कोरोना की चिंता

दुर्गा पूजा और नवरात्रि के चलते देश भर में शक्तिपीठों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. मां छिन्नमस्तिका मंदिर की भी स्थिति इससे अलग नहीं है. इधर, भीड़ के दौरान कोरोना फैलने के खतरे के मद्देनजर भक्तों को कोई तकलीफ न हो, इसके लिए यहां कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराया जा रहा है. मंदिर परिसर में सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. बीते दिन रजरप्पा मंदिर के वरिष्ठ पुजारी अजय पंडा और सुबोध पंडा के साथ रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने मंदिर का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी भी ली. इस दौरान एसीपी ने मां छिन्नमस्तिका की पूजा भी की.

ये भी पढ़ें-कोलकाता के सामुदायिक दुर्गा पूजा पंडालों में भी जलवा बिखेरेगा 'खेला होबे' नारा

मंदिर न्यास समिति के साथ बैठक

मंदिर पहुंचे एसपी ने पूरे क्षेत्र का मुआयना किया और रजरप्पा मंदिर न्यास समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि अष्टमी से लेकर पूर्णिमा तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर समिति के साथ बैठक कर प्लान तैयार किया है.आने वाले श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने में किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो, इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती रहेगी.

Last Updated : Oct 10, 2021, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details